Brahmakumaris Tumsar
” वाह जिंदगी वाह ”
तुमसर [ महाराष्ट्र ]
दिनांक – १६-१२-२०१७ को तुमसर सेवाकेंद्र द्वारा ” ख़ुशी या तनाव स्वयं करे चुनाव वाह जिंदगी वाह ” इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसके प्रमुख वक्ता माउंट आबु से पधारे डॉ प्रभा मिश्रा थे. तुमसर सेवाकेंद की २५ वी वर्षगांठ के अंतर्गत इस कार्यक्रम मे अमरावती क्षेत्र संचालिका ब्र.कु. सीता दिदी भी पहुचे थे. सांस्कृतिक संध्या के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई जिसमे समाज जागृती उद्बोधन नाटीका प्रस्तुत की गयी. तत्पश्यात कार्यक्रम का भव्य उद्खाटन हुवा. मंच पर नगराध्यक्ष प्रदीप
पडोळे, लाॉयन्स क्लब अध्यक्ष राजेश पारधी, JCI के अध्यक्ष अनिल गभने प्रतिष्ठित व्यापारी भ्राता दिपेश खंडेलवार, शंकर जैस्वाल, विकास परिहार ( पत्रकार) आदी उपस्थित थे.पुष्पगुच्छो येव बँच द्वारा ब्र.कु बहनो ने अतिथियो का स्वागत किया. शिवशक्ति डान्स ग्रुप द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया.सेवाकेंद्र संचालिका ब्र.कु. शक्ती बहन ने शुदसुमनो से सभी का स्वागत किया. ब्र.कु इंद्राबहन जो अमरावती से आये उन्होने बहोत सुंदर विद्यालय का परिचय देते हुये विद्यालय का लक्ष्य बताया ,तत्पश्यात दीपप्रज्वलन कर सभी को आत्मसाशात्कार कराया गया.
मुख्य वक्ता प्रभा बहन ने सारी सभा को तनाव से मुक्त होकर वाह जिंदगी बनाने के लिये आध्यात्म को अपनाने पर जोर दिया एवं बताया की स्वयं की पहचान होने बिगर जीवन मे सुख-शांती नही हो सकती. हजारो की संख्या में उपस्थित सभा मंत्रमुग्ध होकर सून रही थी. उन्होने ७ दिन का कोर्स करणे का आश्वासन दिया. अमरावती से आयी सितादिदीं ने अपने मधुर वाणी के साथ बताया की तनाव से मुक्त होने के लिये तीन बातो को ध्यान मे रखना है. माफ करना, भूल जाना और मुस्कुराना इससे हम तनाव मुक्त जीवन जी सकते है.
सभी अतिथियो ने कार्यक्रम की सरहाना करते हुये शुभकामनाये दि. अंत मे सुंदर नृत्यनाटिका शिवशक्ती डान्स ग्रुप सिहोरा ने ८४ जन्मो की कहानी प्रस्तुत की एवं कार्यक्रम के अंत मे सभी के हाथ में शिवध्व्ज देकर ‘’मेरा-बाबा आ गया ‘’गीत के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ.
Brahmakumaris Tumsar
तुमसर : रक्षाबंधन कार्यक्रम
Brahmakumaris Tumsar
वृक्षा रोपण कार्यक्रम
Brahmakumaris Tumsar
Hospital me Shivsadesh Dete huye Divya Didi
-
Brahmakumaris Tumsar7 years agoवृक्षा रोपण कार्यक्रम
-
News7 years agoशिवरात्री कार्यक्रम २०१९
-
Brahmakumaris Tumsar7 years agoHospital me Shivsadesh Dete huye Divya Didi
-
Brahmakumaris Tumsar8 years agoभारतीय संस्कृति की पुनर्सथापना में कलाकारों का योगदान
-
News6 years agoगीता ज्ञान यज्ञ
-
Brahmakumaris Tumsar8 years agoJANMASHTMI Program @ 2017
-
Brahmakumaris Tumsar8 years agoRAKHI PROGRAM 2017
-
Brahmakumaris Tumsar7 years agoतुमसर : रक्षाबंधन कार्यक्रम

















